अमिताभ ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं, कहा- जश्न को लेकर कुछ सीमाएं जरूर, लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भले ही इस बार दुर्गा पूजा के जश्न को लेकर कुछ सीमाएं हों, लेकिन लोगों का जज्बा अभी भी बरकरार है। बच्चन (78) ने अपने ब्लॉग में लिखा कि शनिवार को शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव कोविड-19 के साए में किस तरह मनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: बॉम्बे की बत्ती गुल! अमिताभ बच्चन से लेकर कोहली तक ने किया लोगों से ये अपील

उन्होंने लिखा, महोत्सवों का सीजन शुरू हो चुका है...नवरात्रि और दुर्गा पूजा और जल्द ही दीवाली और दशहरा...हम सबके बीच जश्न को लेकर कुछ सीमाएं खड़ी हैं...लेकिन प्रार्थना और भलाई का जज्बा और जश्न का कारण न तो कभी बदला है और न ही कभी मिटा है। यह स्थिर और अपरिवर्तित रहा है। बच्चन ने कहा कि वह परीक्षा की इस घड़ी में लोगों के बीच संबंधों के मजबूत होने की कामना करते हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत