"क्या दिन थे वो भी!" Amitabh Bachchan ने शेयर की पुरानी तस्वीर, फिल्म की बुकिंग के लिए लग गयी थी एक मील लंबी कतार

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Jun 18, 2022

"क्या दिन थे वो भी!" Amitabh Bachchan ने शेयर की पुरानी तस्वीर, फिल्म की बुकिंग के लिए लग गयी थी एक मील लंबी कतार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आये दिन वह अपने हैंडल पर बीते समय की कुछ अच्छी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। तस्वीरों के साथ अभिनेता कभी-कभी उनसे जुड़े किस्से भी साँझा कर देते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की। अभिनेता की यह तस्वीर उनकी उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' (Don) के रिलीज के समय की है। यादें ताजा करते हुए उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरी फिल्म डॉन की एडवांस बुकिंग और उन्होंने कहा... कि कतारें एक मील लंबी थीं। 1978 में रिलीज हुई... 44 साल। और ये भी उसी साल रिलीज हुई: कसमें वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध .. एक साल में 5 ब्लॉकबस्टर ... इनमें से कुछ 50 सप्ताह से अधिक तक चली... क्या दिन थे वो भी!!"

 

इसे भी पढ़ें: Pinkvilla Style Icons Awards के रेड कार्पेट पर नजर आई TejRan की रोमांटिक केमिस्ट्री, वायरल हुई तस्वीरें


फिल्म 'डॉन' ले लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अभिनेता

महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'डॉन' के लिए पहली पसंद नहीं थे। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के मेकर्स ने किया था। एक पुराने इंटरव्यू में मेकर्स ने बताया था कि फिल्म में डॉन की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता देव आनंद, जीतेंद्र और यहाँ तक कि धर्मेंद्र तक को अप्रोच किया गया था। लेकिन इन तीनों ने ही फिल्म करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह ऑफर अमिताभ बच्चन को दिया गया और उन्होंने फिल्म करने के लिए हाँ कर दी।


 

इसे भी पढ़ें: Lifestyle Asia India मैगजीन के जून कवर पर नजर आईं Alaya F, बिकिनी लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा


बिना टाइटल के शूट की गई थी फिल्म

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 'डॉन' फिल्म की शूटिंग के दौरान इसका नाम तय नहीं किया गया था। इसकी स्क्रिप्ट की वजह से सेट पर सब इसे डॉन वाली फिल्म के नाम से जानते थे। अंत में इसी के आधार पर फिल्म का टाइटल चुना गया। साल 1978 में फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। 70 लाख के बजट में बनी यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 44 साल बाद भी लोगों के बीच न फिल्म का और न ही इसके गानों का क्रेज कम हुआ है।


प्रमुख खबरें

संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक को दी मंजूरी, सरकार ने कहा- एक भी मुस्लिम का नहीं होगा नुकसान

IPL 2025 LSG vs MI: एकाना में मुंबई इंडियंस मारेगी बाजी या लखनऊ मचाएगी तूफान, जानें कौन किस पर भारी?

IPL 2025 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 80 रन से दी मात, SRH की हार की हैट्रिक

KKR vs SRH: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अनोखे गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू, कोलकाता के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन