By अभिनय आकाश | Dec 18, 2024
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में हमारी श्रद्धा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि जब अंबेडकर जी जीवित थे तो कांग्रेस ने उनका अपमान कैसे किया...कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भारत पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया। इतने वर्षों तक रत्ना और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हरा दिया। मैं एक बौद्ध हूं और इस देश में बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. बाबा साहेब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया 1951 में। 71 वर्षों के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे, जो एक बौद्ध है, देश का कानून मंत्री बनाया।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह के कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी सी क्लिप निकालकर उसे तोड़-मरोड़कर वायरल कर दिया है। गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अम्बेडकर का उनके जीवित रहते हुए तिरस्कार और अपमान किया था और यह भी बताया कि अम्बेडकर जी का अपमान करके उन्होंने जो पाप किया है उस पाप को धोने के लिए बार-बार अंबेडकर जी का नाम लेकर वोट हासिल करना चाहते हैं। आज उन्होंने (कांग्रेस ने) जो ड्रामा किया है, उनकी एक छोटी सी क्लिप निकालकर सदन में हंगामा किया और फिर बाहर बाबा साहब की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं, मैं उसका खंडन करना चाहता हूं।
कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा कि कल जो अमित शाह ने राज्यसभा में भाषण दिया है उसी को लेकर आज कांग्रेस और INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के हाउस अरेस्ट पर उन्होंने कहा कि 80 साल के बुजुर्ग आदमी को भी पुलिस हाउस अरेस्ट करके बैठी है। लोकतंत्र में किसी को प्रदर्शन करने का भी अधिकार ना मिले तो ये गलत है।