मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी दो मैच? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

By Kusum | Dec 18, 2024

टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करा लिया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की वहीं अन्य गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी की वापसी की मांग की जाने लगी। हालांकि, टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने शमी की वापसी को लेकर कहा कि वह कोई जल्दबाजी नहीं चाहते। 


रोहित शर्मा ने कहा कि वह शमी का टीम में स्वागत करने को तैयार है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एनसीए उन्हें इस बारे में साफ तौर पर बताए। भारतीय कप्तान के मुताबिक शमी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अब भी उन्हें कुछ तकलीफें है। 


गाबा टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उसके बारे में बात करे। वह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी है जहां वह रिहैब कर रहा है। उन लोगों को आगे आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह काफी खेल रहा है घरेलू क्रिकेट में, लेकिन उसके घुटने के बारे में भी कुछ शिकायतें हैं। हम नहीं चाहते हैं कि वह यहां आए और उन्हें कोई परेशानी हो। 


रोहित ने बात जारी रखते हुए कहा कि, जब तक हम सौ प्रतिशत नहीं, 200 प्रतिशत आश्वस्त न हों तब तक हम किसी भी तरह से ये मौका नहीं लेना चाहेंगे। हम कोई जोखिम नहीं लेने जा रहे हैं। लेकिन हां जैसे कि मैंने पिछली प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था, दरवाजा खुला है। अगर एनसीए में उन लोगों को लगता है कि उसका जाना और ठीक होना और खेलना ठीक है तो मुझे उसे टीम में शामिल करने में खुशी होगी। 

प्रमुख खबरें

मेटा का नया कदम: इंस्टाग्राम फीड को यूजर्स के लिए बनाया और बेहतर

क्या फेस वॉश करने के बाद चेहरा हो जाता है ड्राई, चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक, स्किन होगी ग्लोइंग

Bollywood Wrap Up | Kapil Sharma पर लगा एटली के अपमान का आरोप, Priyanka Chopra के घर शुरू हुआ क्रिसमस का जश्न

Oscars International Feature Film Shortlist | Laapataa Ladies हुई बाहर हिंदी फिल्म Santosh अभी भी रेस में... ऑस्कर इंटरनेशनल फीचर फिल्म शॉर्टलिस्ट पर एक नजर