लातेहर। झारखंड में गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित राम मंदिर मुद्दे पर अपनी बात रखी। शाह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर ये कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से ये निर्णय किया है कि अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं भव्य मंदिर बनें।
इसे भी पढ़ें: पूरे देश में लागू करेंगे NRC, किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं: अमित शाह
शाह ने आगे कहा कि इतने सालों से ये फैसला नहीं हो रहा था, हम भी चाहते थे कि संवैधानिक रूप से इस विवाद का रास्ता निकले और देखिये श्री राम की कृपा सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय कर दिया और उनके निर्णय से उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता खुल गया है।