आम चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे Amit Shah, मतदाताओं का जताया आभार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2024

अहमदाबाद । लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की 26 में से 25 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए शुक्रवार को लोगों का आभार व्यक्त किया। यहां नारनपुरा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उन्हेंसात लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के नगर स्कूल बोर्ड द्वारा संचालित 30 स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन भी किया। शाह ने बताया कि बोर्ड ने 36 करोड़ रुपये की लागत से अपने 30 मौजूदा स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया है। 


उन्होंने कहा, मैं लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात आया हूं। मुझे खुशी है कि दोबारा सांसद चुने जाने और मंत्री बनने के बाद मैं जिस पहले कार्यक्रम में भाग ले रहा हूं, वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए है।” उन्होंने कहा, 2024 के आम चुनाव में अपना मत देकर इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। मैं गुजरात की जनता को इस बार 26 में से 25 सीटें जिताने के लिए धन्यवाद देता हूं। गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भी भाजपा को भारी अंतर से जिताने की परंपरा जारी रखी। मैं गांधीनगर के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल