UP Election 2022 । मैनपुरी में अखिलेश पर बरसे अमित शाह, कहा- आज आजम जैसे बड़े तुर्रम खान आज जेल में हैं

By अंकित सिंह | Feb 15, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। राज्य में दो चरणों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब भी पांच चरण के चुनाव बाकी हैं। राजनीतिक दल लगातार एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी पहुंचे थे। मैनपुरी में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं। समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों की भाजपा सरकार की नींव डालने का काम पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने किया है। तीसरे चरण में इस बहुमत को और भव्य बनाना है। अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी वैक्सीन लेकर आये तो, अखिलेश बाबू कहते थे कि वैक्सीन मत लेना ये मोदी का वैक्सीन है। ये अलग बात है कि बाद में उन्होंने खुद ही वैक्सीन ले लिया। उन्होंने कहा कि जब कोरोना आया तो मोदी जी ने देश के 80 करोड़ और यूपी के 15 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज मुफ़्त देने का काम किया। योगी आदित्यनाथ ने गेहूं के साथ साथ नमक, खाने का तेल और दलहन देने का काम करके गरीब के घर का चूल्हा चालू रखा। शाह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ये कर सकती थी क्या? मुफ्त अनाज तो छोड़िए, 2 रुपये किलो चावल और गेहूं जो मोदी जी भेजते थे, वो भी अखिलेश बाबू नेपाल में बेच देते थे।

 

इसे भी पढ़ें: 'हैलो मैं अमित शाह बोल रहा हूं', विपक्ष शासित इस राज्य में एक कॉल की खबर ने उड़ाई CM की नींद


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जब अखिलेश की सरकार आती थी तो किसी एक जाति के काम होते थे। मायावती आती थीं तो किसी दूसरी जाति का काम होता था। भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास किया है। हम जातिवाद को इस राज्य से उखाड़कर फेंकने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाएंगे और हर साल यूपी से 7 हजार बच्चे डॉक्टर बनकर यूपी की जनता की सेवा करेंगे। 30 हजार करोड़ के निवेश के साथ 6 बड़े हेल्थ पार्क स्थापित करेंगे और 3 हजार करोड़ की लागत से हर किसान को डेयरी के साथ जोड़ने का काम करेंगे। शाह ने कहा कि आजम खान जैसे बड़े तुर्रम खान आज जेल में हैं। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी आज जेल में हैं। लेकिन अगर अखिलेश जी आ गए तो ये जेल में रहेंगे क्या।

 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह बोले- अखिलेश के गुंडों ने गरीबों की जमीन पर किया था कब्जा, योगी ने बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया


शाह ने कहा कि मोदी सरकार जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का बिल लाई तो सपा, बसपा, कांग्रेस ने इसका विरोध किया। लमैं अखिलेश जी ने पूछना चाहता हूं कि क्या आपने अपने वोट बैंक के कारण ये विरोध किया था? अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के लोग आज आन, बान, शान के साथ के जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश की सरकार थी तब यहां कट्टे और छर्रे बनते थे। अब भाजपा की सरकार है, उत्तर प्रदेश में गोली की जगह गोले बनने लगे हैं जो पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की है।

 

प्रमुख खबरें

Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को दिखाया था तरक्की का रास्ता, PM Modi ने जताया दुख

विराट कोहली के समर्थन में उतरे केविल पीटरसन, कहा- उसके बिना गेम बोरिंग लगेगा

Bollywood Wrap Up | टीवी एक्ट्रेस Srishty Rode अस्पताल में हुईं भर्ती, हसीना को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देख चौंके फैंस

Manmohan Singh Networth| अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं मनमोहन सिंह, देखें यहां