अमेरिकी सैनिक इराक में अपने कुछ पुराने ठिकानों को छोड़ेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

अमेरिका ने शुक्रवार को इराक की सरकार के साथ एक समझौते की घोषणा की जिसके तहतइराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने वाले अमेरिका नीत गठबंधन का सैन्य मिशन अगले वर्ष तक समाप्त कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही अमेरिकी सैनिक कुछ ठिकानों से लौटेंगे जिन पर उन्होंने लंबे समय तक कब्जा किया हुआ था। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने हालांकि यह बताने से इनकार किया कि इराक में अब भी सेवारत लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिकों में से कितने वहां रहेंगे या क्या सभी लौट आएंगे।

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कहना उचित होगा कि देश के भीतर हमारी भूमिका बदलने जा रही है।’

उन्होंने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। इराक के अधिकारी वर्षों से गठबंधन सेनाओं की वापसी की मांग कर रहे हैं। साथ ही देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों की वापसी को लेकर औपचारिक वार्ता कई महीनों से जारी है।

प्रमुख खबरें

इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया मोहम्मद शमी का विकल्प, कहा- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी में ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

Shaurya Path: Israel-Lebanon, Russia-Ukraine, Pakistani ISI और CDS के बयान से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Famous Shiva Temples: सावन में जरूर करें उज्जैन के इन शिव मंदिरों के दर्शन, प्राप्त होगी भोलेनाथ की कृपा

अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा हसन नसरल्लाह, इजरायली सेना ने किया कंफर्म- मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ