निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड से शामिल सभी 26 लोग अभी दिल्ली में ही : पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

देहरादून। कोरोना वायरस संकट के बीच निजामुददीन मरकज में शामिल होने गयी उत्तराखंड की तबलीगी जमात के सभी 26 सदस्य अभी दिल्ली में ही हैं जबकि लॉकडाउन के बावजूद बाहर से चुपचाप प्रदेश में घुसने वाले 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने यहां बताया कि निजामुददीन मरकज में उत्तराखंड से शामिल जमात के सभी 26 लोग अभी दिल्ली में ही हैं।

इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात पर बोले योगी- जिन्होंने तथ्य छुपाए, उनके खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि इन लोगों के घर से सत्यापन करने के अलावा इनकी मोबाइल लोकेशन से भी इस बात की पुष्टि कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, पुलिस ने 13 ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है जो कोरोना खतरे से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के बावजूद बिना प्रशासन को सूचित किये चुपचाप प्रदेश में आ गये हैं।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 8वें दिन तबलीगी जमात के कारण Corona के मामलों में तेज उछाल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पौडी जिले के श्रीनगर में चिन्हित किये गये पांच लोग सोमवार को आये हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में चिन्हित आठ लोगों ने बुधवार को प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उन्होंने क्रमश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर और रामपुर में जमात में शामिल होने के बाद यहां आना स्वीकार किया है। कुमार ने बताया कि इन लोगों की मोबाइल लोकेशन निकालकर उनके बयान का सत्यापन करने की प्रक्रिया चल रही है।

हांलांकि, कुमार ने कहा कि तबलीगी जमातें देश में एक जगह से दूसरी जगह आती जाती रहती हैं और इसके मददेनजर पुलिस ने एक जनवरी से लेकर आज तक उत्तराखंड से बाहर गये 713 लोगों की सूची तैयार की है जिसे सत्यापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनवरी के बाद यहां आये उन 173 लोगों को पृथक कर दिया गया है जिन्हें यहां आये 28 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आये व्यक्ति तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दें ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके और जरूरत पडने पर उन्हें पृथक रखा जा सके। कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीडित लोगों के स्वस्थ होने की काफी संभावना है, इसलिए इसे छुपायें नहीं और अपना, अपने परिवार और समाज के हित के बारे में सोचें।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स