UP:अखिलेश यादव ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, बोले- लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है

By अंकित सिंह | Jun 14, 2024

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने भारत की राजनीति को बदल दिया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद की जीत से जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म कर दिया है। हमें ऐतिहासिक जीत तो मिली है, लेकिन इस जीत से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि हमें 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजनीति में अखिलेश यादव की एंट्री राहुल गांधी के लिए बन सकती है चुनौती, जानें कहां पिछड़ सकते हैं कांग्रेस नेता

 


शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। चुनाव से पार्टी की ताकत बढ़ी है और नेताओं-कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य पाने के लिए जहां हम सबको अपनी भाषा ठीक रखनी है वहीं सभी का सम्मान करना भी सीखना होगा। हमें जनता से जुड़े रहना है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: करहल विधानसभा सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव, सेंट्रल पॉलिटिक्स पर करेंगे फोकस


यादव ने कहा कि जनता के सामने कोई नहीं टिक सकता है। चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है। भाजपा नेताओं को अब नींद नहीं आती है। एनडीए नकारात्मक-निगेटिव गठबंधन साबित हुआ जबकि पीडीए प्रगतिशील प्रोगेसिव गठबंधन रहा। समाजवादी पार्टी पीडीए-इंडिया गठबंधन ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी। समाजवादी विचारधारा का संघर्ष बराबर जारी रहेगा। समाजवादी पार्टी की जीत की बधाई देने आये सैकड़ों लोगों ने श्री अखिलेश यादव से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई दी। यशभारती सम्मानित पं0 हरिप्रसाद मिश्रा ने भी श्री अखिलेश यादव को स्वास्तिवाचन के साथ रक्षा सूत्र बांधा और उनके शतायु तथा यशस्वी होने की कामना की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल