Kamal Nath के बयान पर Akhilesh Yadav ने किया पलटवार, रामगोपाल ने कहा- ये छुटवइये नेता हैं

By अंकित सिंह | Oct 21, 2023

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं बन पाने की स्थिति में दोनों दल आमने-सामने है। मामला इतना बिगड़ गया है कि दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस के रुख पर नाराजगी व्यक्त की तो कमलनाथ ने पलटवार में कहा कि छोड़िए ना अखिलेश वखिलेश को। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। अब इसी को लेकर अखिलेश यादव की ओर से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये तो सही कहा उन्होंने कि वखीलेश कौन है? अखिलेश वहीं हैं। अगर वे इस तरह की बातें कहते हैं तो समाजवादी पार्टी भी कह सकती है, लेकिन हम इसमें शामिल नहीं होना चाहते। 

 

इसे भी पढ़ें: Caste Census को लेकर अखिलेश ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- यह वही पार्टी है जिसने आंकड़े नहीं दिये थे


समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि कमल नाथ से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं. उसका नाम बहुत अच्छा है। जिनके नाम में 'कमल' है वो सिर्फ वखिलेश को ही बुलाएंगे, अखिलेश को नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था... हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा... मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें। समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Congress-SP के तनातनी पर बोले शिवपाल, कांग्रेस बिना समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में भाजपा को नहीं हटा सकती


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस बिना समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में भाजपा को किसी भी कीमत पर नहीं हरा सकती। शिवपाल ने कहा कि यदि वे (कांग्रेस) भारत गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं और भाजपा को हराना चाहते हैं, तो उन्हें सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना चाहिए। तभी भाजपा को हटाया जा सकता है। शिवपाल ने कांग्रेस पर कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश में किए गए वादे पर कायम रहना चाहिए था, तभी इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और बीजेपी हारेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन छोटे नेताओं(अजय राय) पर रोक लगानी चाहिए। अगर INDIA गठबंधन को मजबूत करना है और भाजपा को हटाना है तो सभी विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके गठबंधन को मजबूत करना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी