Congress का मोहरा बन चुके हैं अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के वार पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

By अभिनय आकाश | Jul 26, 2024

अखिलेश यादव के मोहरा बताए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम की तरफ से पलटवार किया गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने,अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा,खिलता रहेगा। दरअसल, कपिल सिब्बल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान की खबरों पर कहा था कि  बीजेपी में झगड़ा दो नेताओं के बीच नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ के बीच है। अखिलेश ने कहा कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद तो सिर्फ मोहरा हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP CM Yogi Adityanath की देखकर चाल, पूरी BJP हैरान, विपक्ष ने भी दाँतों तले उंगली दबाई

दिल से कपिल सिब्बल के साथ इंटरव्यू में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उनके फैसलों में सबका साथ दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है। इसमें केशव प्रसाद मौर्य सिर्फ मोहरा हैं। वहीं सीएम योगी आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक करने वाले थे। उनकी मुलाकात से ठीक पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पाठक लखनऊ कैंट से विधायक भी हैं और योगी सरकार में डिप्टी सीएम भी हैं। 

इसे भी पढ़ें: Keshav Prasad Maurya को हराने वाली पल्लवी पटेल से दो बार क्यों मिले Yogi? क्या विरोधियों को बड़ा झटका देने की तैयारी है?

सीएम योगी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में 24 जुलाई को उन्होंने मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायकों के साथ बैठक की। कल 25 जुलाई को उन्होंने मेरठ और प्रयागराज मंडल के विधायकों के साथ बैठक की, जिसके बाद आज लखनऊ मंडल के विधायकों के साथ बैठक चल रही है। कल जहां केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज मंडल की बैठक से गायब थे तो वहीं आज लखनऊ मंडल की बैठक से ब्रजेश पाठक ने खुद को अलग कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी