By अंकित सिंह | Oct 13, 2022
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस दौरान मंच पर छगन भुजबल के साथ शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, अजित पवार, जावेद अख्तर और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान अपने संबोधन में अजित पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक सलाह दे दी। अजित पवार ने कहा कि अगर आपने छगन भुजबल से संपर्क किया होता तो आज आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते। दरअसल, अजित पवार ने शिवसेना में हुए बगावत के संदर्भ में यह बात कही। अजित पवार ने अपने बयान में कहा कि शिवसेना के 15 विधायकों के पार्टी से हटने पर उद्धव ठाकरे को छगन भुजबल (राकांपा नेता) की मदद लेनी चाहिए थी। वह ऐसे परिदृश्यों का स्वामी है। अगर आपने उनसे संपर्क किया होता, तो आप महाराष्ट्र के सीएम होते।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भी अपना संबोधन दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज से 3 साल पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि छगन भुजबल के जन्मदिन पर मैं शरद पवार के साथ मंच साझा करूंगा। लेकिन किस्मत में कुछ बातें लिखी होती है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि अगर छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो आज वह मुख्यमंत्री होते। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को छगन भुजबल का 75 वां जन्मदिन है। उन्हीं के जन्मदिन को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसे अमृत महोत्सव कहा गया। अपने संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि अब वह धक्का प्रूफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि छगन भुजबल ने जब शिवसेना छोड़ी थी तो वह हमारे परिवार के लिए मुश्किल समय था। लेकिन बाला साहेब ने चीजों को सुलझा लिया था।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने साफ तौर पर कहा कि हम सब को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश को एक रखना है। हम इकट्ठा होकर ही भारत को बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म अलग हो सकते हैं लेकिन यही हमें जोड़ते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या भगवान का सिर्फ हिंदुओं के हैं? उन्होंने कहा कि वे तो सभी के हैं। अंग्रेजों के भी हैं और रूसी के भी हैं। इस दौरान फारुख अब्दुल्ला के उम्र को लेकर भी मजाक हुआ। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने फारुख अब्दुल्ला से कहा कि आप 85 के भी जवान लगते हैं तो वही बीच में ही शरद पवार ने टोकते हुए कहा कि वह 58 के हैं।