एयरटेल Wynk Music ऐप बंद करेगी, सभी कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2024

नयी दिल्ली । भारती एयरटेल संगीत खंड से बाहर निकलते हुए अपना विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को समायोजित करेगी। एक सूत्र ने पीटीआई-को बताया, ‘‘एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी।’’ संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि की। 


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि विंक म्यूजिक को बंद कर दिया जाएगा और विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को एयरटेल समूह में शामिल कर लिया जाएगा। एयरटेल के उपयोगकर्ताओं को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच मिलेगी।’’ उन्होंने बताया कि विंक के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से विशेष पेशकश मिलेंगी। कंपनी ने आईफोन इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच देने के लिए एप्पल के साथ एक समझौता किया है।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी