राज्यों के विमान ईंधन पर कर घटाने से एयरलाइन उद्योग को मिला प्रोत्साहन: Scindia

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2024

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब विमान ईंधन पर कम कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम ने कोविड-19 महामारी के बाद तेज सुधार देख रहे एयरलाइन उद्योग को भारी बढ़ावा दिया है।

सिंधिया ने कहा कि नागर विमानन क्षेत्र विशाल आर्थिक गुणक प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बेहतर संपर्क से बेहतर आर्थिक वृद्धि हुई है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एयर टरबाइन ईंधन (एटीएफ) का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत होता है।

सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभालने के बाद उन्होंने विमान ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संपर्क किया।

उस समय केवल 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विमान ईंधन पर एक से चार प्रतिशत वैट था, और बाकी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 20-30 प्रतिशत वसूल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय 31 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एटीएफ पर एक से पांच प्रतिशत का वैट लगा रहे हैं। इससे एयरलाइन उद्योग को ‘भारी प्रोत्साहन’ मिला है।

प्रमुख खबरें

Ashneer Grover vs Salman Khan | Bigg Boss 18 शो में बुलाकर सलमान खान ने मंच पर की गेस्ट अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती?

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ