धनश्री से तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र चहल का पुराना ट्वीट, लिखा- शादी बड़ें बच्चे को गोद लेने का....

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 23, 2025

धनश्री से तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र चहल का पुराना ट्वीट, लिखा- शादी बड़ें बच्चे को गोद लेने का....

 हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था। कपल ने शादी के 18 महीने के अंदर ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। लेकिन अभी तलाक के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। इस बीच युजवेंद्र चहल का शादी को लेकर पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कैसे लोग एक बड़े-बच्चे के गोद लेने प्रक्रिया को शादी का नाम दे देते हैं।


साल 2013 में चहल ने ट्वीट किया था


 क्रिकेटर का 2013 का ट्वीट वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में शादी को लेकर ट्वीट किया था। चहल ने लिखा कि शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हुए बच्चे को गोद लेने के लिए। अब युजवेंद्र का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चहल ने ट्वीट में लिखा था, 'शादी एक ऐसा शब्द है जो एक बड़े हो चुके लड़के को गोद लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते हैं।


धनश्री और युजवेंद्र की मुलाकात कब हुई


आपको बता दें किस युजवेंद्र और धनश्री वर्मा की मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। धनश्री क्रिकेटर को डांस सिखाती थी। इसी दौरान युजवेंद्र को धनश्री पसंद आ गई थी। जिसके बाद युजवेंद्र ने धनश्री को शादी का प्रोपोजल रख दिया था। साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। अब दोनों के बीच तलाक हो चुका है।

प्रमुख खबरें

हुर्रियत पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी

Cash-At-Home Row: जस्टिस यशवंत के घर से निकली दिल्ली पुलिस, आगजनी वाली जगह का 2 घंटे किया मुआयना

Vanakkam Poorvottar: Ram Navami पर जब Rameswaram में PM नये पुल का उद्घाटन करेंगे, तभी Chennai में AIADMK-BJP अपना गठबंधन पुल बना रहे होंगे! क्या NDA की गाड़ी Tamil Nadu के सत्ता शिखर तक पहुँच पायेगी?

सुशांत के परिवार को न्याय नहीं मिला, मौत की फिर से होनी चाहिए जांच, CBI क्लोजर रिपोर्ट के बाद BJP MLA की मांग