हुर्रियत पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 26, 2025

हुर्रियत पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों की गतिविधियों की जांच के तहत पूर्व हुर्रियत प्रमुख अब्दुल गनी भट के आवासों सहित कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सहित कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर दो दिनों तक तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस (भट ग्रुप), जम्मू-कश्मीर मुस्लिम लीग (मसरत आलम ग्रुप) और जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (शब्बीर शाह ग्रुप) सहित प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित हैं। 

इसे भी पढ़ें: Tulip Garden: कल खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, लाखों पर्यटकों के आने की उम्मीद

अधिकारियों ने बताया कि भट के दो आवासों पर छापे मारे गए, एक बारामूला में और दूसरा श्रीनगर के वजीर बाग में। भट हुर्रियत कांफ्रेंस के घटक जम्मू और कश्मीर मुस्लिम कांफ्रेंस (भट ग्रुप) के प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर अहमद शाह के आवास पर भी छापेमारी की गई। आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन अन्य नेताओं के यहां छापेमारी की गई उनमें तहरीक-ए-हुर्रियत प्रमुख मसर्रत आलम भट, गुलाम नबी सुंबजी, मुश्ताक अहमद भट (उर्फ गुग्गा), गुलाम नबी वागे, फिरोज अहमद खान और मोहम्मद नजीर खान, हकीम अब्दुल राशिद और जावेद अहमद मुंशी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: फाइनेंस बिल 2025 लोकसभा से पास, रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी इन प्रतिबंधित संगठनों के संदिग्ध सदस्यों के संबंध में तथा विभिन्न मामलों में जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin की कार बेड़े की लिमोजिन में विस्फोट, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया

Jamshedpur में मुठभेड़ में इनामी अपराधी Anuj Kanaujiya ढेर, दो दशक से कर रहा था आपराधिक गतिविधियों को अंजाम

EID से पहले सड़कों पर नमाज पढ़ने का मुद्दा गरमाया, विवाद पर क्या बोले Chirag Paswan

Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम मोदी, हमारे त्योहार देश की विविधता में एकता को दर्शाते हैं