स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद फोन का टच काम नहीं कर रहा, इस तरह से ठीक करें

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 01, 2025

स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद फोन का टच काम नहीं कर रहा, इस तरह से ठीक करें

न्यू स्मार्टफोन लेने के बाद हम सभी फोन की सेफ्टी के लिए उसपर केस, कवर और स्क्रीनगार्ड लगवाते हैं। कई यूजर्स के सामने स्क्रीनगार्ड लगवाते समय एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। दरअसल, स्क्रीनगार्ड लगवाने के बाद फोन का टच सही से काम नहीं करता है। इसलिए आप इन आसान टिप्स को जरुर फॉलो करें। इस लेख में हम आपको Android स्मार्टफोन में छिपी हुई इस एक सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके लिए आप स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद भी स्क्रीन का टच अच्छे से काम करेगा। आइए आपको बताते हैं इस बारे में-


इन स्टेप्स को फॉलो करें


- इसके लिए आप अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स ओपन करें। 


- फिर आप Accessibility and Convenience वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।


- अब आप इस सेक्शन में आपको स्क्रॉल-डाउन करने के बाद सबसे नीचे Power Button का एक ऑप्शन नजर आएगा।


- फिर इस पावर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे।


- अब आपको Screen Protector Mode वाले ऑप्शन के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन करेगा। 


आपको बता दें कि, एक बाक आपने टॉगल को ऑन करने के बाद आपके फोन की टच स्क्रीन की सेंसिविटी पहले से बढ़ जाएगी और फोन को टच अच्छे से काम करेगा।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 LSG vs MI: एकाना में मुंबई इंडियंस मारेगी बाजी या लखनऊ मचाएगी तूफान, जानें कौन किस पर भारी?

IPL 2025 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 80 रन से दी मात, SRH की हार की हैट्रिक

KKR vs SRH: दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले अनोखे गेंदबाज का आईपीएल डेब्यू, कोलकाता के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

वक्फ बिल का समर्थन करना JDU को पड़ा भारी! 2 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा