कल देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ के नाम की घोषणा हुई। जनरल बिपिन रावत को पहला सीडीएस बनाया गया। वहीं आज सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का 3 साल का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है और वो अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे को थल सेना की कमान मिली है। ऐसे में देश की तीनों जल, थल और वायु सेना की कमान थामने वाले सेनाध्यक्षों पर नजर डालें तो एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वायु सेना की कमान संभाल रहे हैं और करमबीर सिंह नौसेना अध्यक्ष हैं। अब हम आपकों तीनों सेनाध्यक्षों से जुड़ी ऐसी बात बताते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी तेजी से वायरल होने लगी है। भारत के तीनों सेनाओं के प्रमुख जब करमबीर सिंह (नौसेना), राकेश कुमार सिंह (वायुसेना) और मनोज मुकुंद नरवाणे (थलसेना) ने जब 17-17 साल की उम्र में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) ज्वाइन किया था। तीनों बैचमेट ने सेना को करीब 44 साल दिए हैं। शायद ही ऐसा कभी होता है कि एकेडमी में एक साथ सेना की शिक्षा-दीक्षा ग्रहण करने वाले साथी एक साथ तीन सेनाओं का नेतृत्व करते हो। हालांकि 30 साल पूर्व ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जब तीनों सेना के प्रमुख बैचमेट थे। इससे पहले 1991 में तत्कालीन आर्मी चीफ सुनीत फ्रांसिस रोडरिग्ज, एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास और एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी ने भी एनडीए का कोर्स एक साथ किया था।