Congress उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने संबंधी याचिका की स्वीकार्यता पर गौर किया जाएगा: अदालत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह पहले उस चुनाव याचिका की स्वीकार्यता पर गौर करेगा, जिसमें सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन खारिज करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी गई है।

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और अन्य उम्मीदवारों के चुनाव मैदान से हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मुकेश दलाल को सूरत लोकसभा सीट से विजेता घोषित कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति जे सी दोशी की अदालत ने कहा कि इसी प्रकार की चुनाव याचिका किसी अन्य मतदाता द्वारा दायर की गई है, न कि उस निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाले उम्मीदवार द्वारा और उन्हें पहले याचिकाओं की स्वीकार्यता के संबंध में आश्वस्त होना होगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को तय की है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल