Adhir ने शाह से ओडिशा में बंगाल के मजदूरों पर ‘अत्याचार’ की जांच कराने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2024

कोलकाता । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ओडिशा में पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर कथित अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। चौधरी ने पत्र की प्रतियां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री को भी भेजी हैं। चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘ओडिशा में बड़ी संख्या में (पश्चिम बंगाल के) प्रवासी श्रमिक सामाजिक भेदभाव के शिकार हुए हैं। उन्हें बिना किसी उकसावे के विभिन्न शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ा है, जिससे पश्चिम बंगाल के लोग काफी निराश हैं। वे सभी गरीब और कमजोर हैं। उन्हें हिंसा से सुरक्षा की आवश्यकता है।’’ 


ऐसी खबरें आई थीं कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय लोगों द्वारा बांग्लादेशी समझकर पीटा जा रहा है और उन पर अत्याचार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने शाह को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध है कि ओडिशा में प्रवासियों के सामने आ रही गंभीर स्थिति पर ध्यान दें और शांति एवं सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करें।’’ 


चौधरी ने उल्लेख किया कि बांग्लादेश में हाल में हुए राजनीतिक उथल-पुथल और उसके बाद सामाजिक तनाव ने ‘‘देश के कुछ क्षेत्रों में सामाजिक ताने-बाने को बुरी तरह प्रभावित किया है।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को फोन कर उनसे वहां राज्य के मजदूरों पर हमले की कथित घटनाओं की जांच करने का अनुरोध किया था।

प्रमुख खबरें

Career Tips: पसंदीदा जॉब पाने के लिए बनाएं दमदार रिज्यूमे, सिलेक्शन होगा पक्का

Spring Roll Sheet: घर पर बनाएं मार्केट जैसा स्प्रिंग रोल शीट, उंगलियां चाट जाएंगे लोग

Khamenei on India Muslim: भारत को लेकर बोलना ईरान को पड़ गया भारी, दोस्त इजरायल ने कहा- जल्द ही आजादी मिलने वाली है

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी पूरी, बुधवार को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट