ADB ने असम में सौर ऊर्जा सुविधा के लिए 43.425 करोड़ डॉलर का ऋण देने की जतायी प्रतिबद्धता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024

नयी दिल्ली । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने असम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने तथा ऊर्जा सुरक्षा में सुधार के लिए 43.425 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 3,600 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है। एडीबी ने बयान में कहा, बढ़ती मांग को पूरा करने तथा जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए असम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की कमी को दूर करना महत्वपूर्ण है। यह कदम असम को अक्षय ऊर्जा ढ़ाचा विकसित करने और 2030 तक 3,000 मेगावाट के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी सौर ऊर्जा क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। 


असम सौर परियोजना कार्बी आंगलोंग जिले में 500 मेगावाट की क्षमता के साथ ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) सुविधा का निर्माण करेगी। इससे ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने तथा अधिकतम बिजली मांग को पूरा करने के लिए ग्रिड से जुड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास का समर्थन किया जाएगा। साथ ही यह राशि ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने तथा अधिकतम बिजली मांग को पूरा करने के लिए ग्रिड से जुड़ी बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास का समर्थन करेगी। बयान में कहा गया, एडीबी राज्य के सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) ढांचे को मजबूत कर अक्षय ऊर्जा में निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करने में मदद करेगा।

प्रमुख खबरें

IND vs NZ 2nd Test: स्पिनरों की चुनौती का सामना नहीं कर सका भारत, न्यूजीलैंड को 301 रन की बढत

हम सभी को स्वच्छ वायु और स्वच्छ आसमान के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने पड़ेंगे- धीरेंद्र सिंह

उपचुनाव वाली राज्य की सभी नौ विधानसभा सीट पर राजग की जीत होगी : Keshav Prasad Maurya

रिया चक्रवर्ती एवं परिजनों के खिलाफ एलओसी रद्द करने के आदेश के विरुद्ध सीबीआई की याचिका खारिज