By निधि अविनाश | Oct 22, 2021
टीवी अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी से खास अपील कर रही है। पीएम मोदी को टैग करते हुए एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील की है। बता दें कि, यात्रा के दौरान सुधा को सुरक्षाकर्मी द्वारा रोका जा रहा था जिसके कारण उन्होंने परेशान होकर मोदी से यह खास अपली की। फ्लाइट यात्रा के समय एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नागरिकों को चेकिंग के दौरान ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वीडियो में सुधा ने अपील करते हुए कहा कि, उन्हें यात्रा के दौरान बार-बार न रोका जाए।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि, यात्रा के लिए जब भी सुधा एयरपोर्ट पर जाती हैं तो उन्हें बार-बार रोका जाता है। सुरक्षाकर्मी एक्ट्रेस की आर्टिफिशियल लिंब उतरवाकर चेकिंग करते हैं। सड़क हादसे में अपने पैरों को गंवा चुकी सुधा आर्टिफिशियल लिंब के सहारे ही चल पाती है। उन्होंने बताया कि, आर्टिफिशियल लिंब उतराते वक्त कापी दर्दा होता है और सुरक्षाकर्मी वहीं बार-बार उतरवाते है जिससे एक्ट्रेस को काफी दिक्कतें आती है।
सुधा चंद्रन इंस्टाग्राम वीडियो
सुधा चंद्रन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि, “गुड इवनिंग, मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है। मैं अपनी बात अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं। मैं यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से भी करना चाहती हूं। मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं, मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस किया और इतिहास रचा, मैंने देश को गौरवान्वित किया है। लेकिन हर बार जब प्रोफेशनल विजिट के लिए मैं हवाई यात्राओं पर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया जाता है “
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि, और जब मैं सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग को ईटीडी (विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर) से चेक करें, तब भी वह यही चाहते हैं कि मैं अपने आर्टिफिशियल लिंब को निकालकर उन्हें दिखाऊं। क्या यह मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वह सम्मान है जो एक महिला हमारे समाज में दूसरी महिला को देती है? मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को एक कार्ड दें, जिसमें लिखा हो कि वे वरिष्ठ नागरिक हैं। उसमें लिखा हो कि ये स्पेशली चैलेंज्ड हैं। ये बहुत शर्मनाक भी होता है कि मैं बार-बार एक ही प्रक्रिया को दोबारा करूं। चंद्रन ने कहा कि उन्हें हर बार एयरपोर्ट सिक्योरिटी से गुजरना पसंद नहीं है और उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया