Lawrence interview मामले में डेढ़ साल बाद एक्शन, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

By रितिका कमठान | Oct 26, 2024

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ा एक्शन लिया है। भगवंत मान सरकार ने डेढ़ साल के बाद एक बड़ा कदम उठाया है। भगवंत मान सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत छह अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू आयोजित करने में ये सभी अधिकारी दोषी पाए गए है। 3 अप्रैल 2022 को ये इंटरव्यू लिया गया था।

 

इन सभी आरोपियों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू आयोजित करने के मामले में दोषी पाया गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई उस समय पुलिस स्टेशन सीआईए, खरड में सजा काट रहा था। वहीं इन अधिकारियों को सरकार ने ड्यूटी में कोताही बरतने, लापरवाही करने के आरोप में बर्खास्त किया है।

 

लगभग डेढ़ साल पहले लॉरेंस का इंटरव्यू हुआ था, जो एक टीवी चैनल पर आया था। ये इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था। पंजाब सरकार ने इस इंटरव्यू के बाद काफी शर्मिंदगी झेली थी। ऐसा ही हाल पुलिस महकमे का भी हुआ था। इस मामले में अब पंजाब सरकार ने एक्शन लेते हुए डीएसपी स्पेशल ऑपरेशन सेल गुरशेर सिंह संधू, समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़, सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ, सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह, एचसी (एलआर) ओम प्रकाश शामिल है।

 

जांच में पाए गए थे दोषी

पंजाब के गृह विभाग ने पंजाब मानवाधिकार आयोग के विशेष डीजीपी परबोध कुमार के नेतृत्व में बनाई गई विशेष जांच दल की रिपोर्ट में सात पुलिस कर्मियों को दोषी पाया था। पंजाब सरकार ने रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकारियों के सस्पेंशन के आदेश जारी किए है। 

प्रमुख खबरें

अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने कमला हैरिस के लिए प्रचार किया

उप्र : तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत

शिवराज ने पराली जलाने के मुद्दे पर की उच्च स्तरीय बैठक, क्या प्रदूषण पर लगेगा लगाम?

साजिद-नोमान ने इंग्लैंड टीम को दिन में दिखाए तारे, पाकिस्तान ने सीरीज की अपने नाम