फारूक अब्दुल्ला की NC के 16 नेताओं की रिहाई वाली याचिका, प्रशासन ने कोर्ट से कहा- कोई भी हिरासत में नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2020

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के जिन 16 नेताओं के लिए पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं दाखिल कर उन्हें रिहा करने की मांग की थी, उनमें से एक को भी हिरासत में नहीं लिया गया है और वे उनकी सुरक्षा के लिहाज से उचित कुछ सावधानियों के साथ आने-जाने को स्वतंत्र हैं। जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में याचिकाओं पर जवाब दाखिल करते हुए वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता बशीर अहमद डार ने कहा कि यह न केवल हैरान करने वाली, बल्कि स्तब्ध करने वाली बात भी है क्योंकि ना तो कोई कानूनी कार्यवाही की गयी और ना ही किसी तरह का विचार चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सभी को महबूबा मुफ्ती और अन्य नजरबंद लोगों की रिहाई के लिए उठानी चाहिए आवाज: चिदंबरम 

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) द्वारा सत्यापित ऐसे ही अन्य जवाब में कहा गया कि पिछले साल अगस्त में किये गये संविधान संशोधनों के मद्देनजर आशंका थी कि कुछ द्वेष रखने वाले तत्व शांति को बाधित कर सकते हैं और नेता उन्हें अशांति बढ़ाने के लिए उकसा सकते हैं। इसमें कहा गया कि हालांकि किसी भी नेता के खिलाफ किसी कानून के तहत हिरासत का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। और वे उनकी सुरक्षा के लिहाज से उचित कुछ सावधानियों के साथ घूमने-फिरने को स्वतंत्र थे।

इसे भी पढ़ें: मुर्मू और जम्मू कश्मीर के अंतिम राज्यपाल के इस्तीफे में ‘अजीब संयोग’: उमर अब्दुल्ला 

जवाब में कहा गया कि एक विशेष श्रेणी में होने के कारण याचिकाकर्ता को संबंधित अधिकारियों को सूचित किये बिना किसी संवेदनशील स्थान पर नहीं जाने की सलाह दी गयी थी और इसका कारण उचित सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अब्दुल्ला पिता-पुत्र ने 13 जुलाई को अपनी पार्टी के 16 नेताओं के लिए 16 याचिकाएं दाखिल की थीं और दलील दी कि उन्हें संविधान में प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकार का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हुए हिरासत में रखा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी

The American Dream Part 4| अमेरिका में रहना अब धीरे-धीरे क्यों हो रहा चुनौतीपूर्ण | Teh Tak

The American Dream Part 3| H-1B वीजा हासिल करना बना बड़ी चुनौती | Teh Tak