Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने 'आपदा' कहकर किया पलटवार

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Jan 05, 2025

Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने 'आपदा' कहकर किया पलटवार

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तकरार देखने को मिल रही है। रविवार को आप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित न करने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया। इस वीडियो में, आप ने घोड़ी पर दूल्हे की अनुपस्थिति को मजाकिया अंदाज में दिखाया और भाजपा से पूछा कि तुम्हारा दूल्हा कौन है?


 

इसे भी पढ़ें: Murli Manohar Joshi Birthday: आज 91वां जन्मदिन मना रहे हैं मुरली मनोहर जोशी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर


पीछे न हटते हुए भाजपा ने आप पर 'आपदा' का तंज कसा। भाजपा की दिल्ली इकाई ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया और लिखा आपदा जाएगी, भाजपा आएगी। जानकारी के लिए बता दें, भगवा पार्टी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है।


 

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और दिल्ली के लिए 'आपदा' बन गई है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'उन्होंने शराब घोटाला, स्कूल घोटाला और प्रदूषण घोटाला किया है। वे खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इसका प्रचार भी कर रहे हैं। यह दिल्ली के लिए आपदा है और निवासियों ने इस आपदा के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है।'


इसके बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि असली आपदा भाजपा के अंदर ही है। उन्होंने कहा, 'आपदा दिल्ली में नहीं है। यह भाजपा के अंदर है। पहली आपदा यह है कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है। दूसरी यह है कि भाजपा के पास कोई नैरेटिव नहीं है। तीसरी यह है कि भाजपा के पास दिल्ली चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है।'

प्रमुख खबरें

Eid 2025: ईद पर शरारा-गरारा नहीं, इस तरह के यूनिक आउटफिट पहनें, माशाल्लाह खूबसूरत दिखेंगी

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद

Myanmar Earthquake: भूकंप से थाईलैंड में तबाही, भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़ा इंटरचेंज शुल्क, RBI ने दी मंजूरी