बांग्लादेश में काम करने वाले ठाणे के एक व्यक्ति से 28 लाख की ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2024

ठाणे। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कपड़े के कारखाने में प्रबंधक के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति से जब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने मूल निवास पर छुट्टियां मनाने आया था तो उस दौरान शेयर कारोबार में मुनाफे का लालच देकर कथित तौर पर उससे 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह व्यक्ति अक्टूबर 2023 में छुट्टियों पर यहां आया था और उसे फेसबुक पर शेयर कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह शेयर कारोबार करने वाले कई समूहों के साथ जुड़ गया। 


बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने मोबाइल फोन पर साझा किए गए विभिन्न लिंक के माध्यम से आरोपी के निर्देशानुसार दिसंबर 2023 में कथित तौर पर 28,22,300 रुपये का भुगतान किया। अधिकारी ने बताया कि निवेश के बावजूद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला जिसपर उसने आरोपी से अपनी रकम मांगी पर आरोपी ने उसे कोई जवाब ही नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर बदलापुर पश्चिम पुलिस ने शुक्रवार को संबंधित प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने के दौरान सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार