Surat Airport पर एक व्यक्ति को दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे के साथ पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2024

सूरत। दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री को सूरत हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के कच्चे हीरे छिपाने के आरोप में पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब संजयभाई मोराडिया नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने से पहले सुरक्षा जांच से गुजर रहा था उसे उस दौरान ही रोक लिया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: NEET Exam Case : कपिल सिब्बल ने Supreme Court की ओर से नियुक्त अधिकारियों से जांच कराने की मांग की


अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहले आंशिक तलाशी ली गई उसके बाद पूरे शरीर की तलाशी ली गई जिसके बाद उसके मोजों और अंतःवस्त्रों में छिपाए गए कुल 1,092 ग्राम कच्चे या बिना पॉलिश किए हीरे बरामद हुए। यात्री को जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि बरामद हीरों की कीमत 2.19 करोड़ रुपये आंकी गई है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल