पांच साल में ‘‘डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी’’ से जुड़े मादक पदार्थों के 92 मामले दर्ज किए: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले पांच साल में मादक पदार्थों की तस्करी में ‘‘डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी’’ के इस्तेमाल से जुड़े 92 मामले दर्ज किए हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकाी दी। उन्होंने कहा, मादक पदाथों की तस्करी के लिए डार्कनेट, क्रिप्टोकरेंसी और पार्सल व कूरियर का इस्तेमाल देखा गया है।

उन्होंने कहा कि 2020 से 2024 (अप्रैल तक) के बीच एनसीबी ने मादक पदार्थों की तस्करी में ‘‘डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी’’ के इस्तेमाल के संबंध में 92 मामले दर्ज किए हैं। राय ने कहा कि इस अवधि के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में पार्सल और कूरियर से जुड़े 1,025 मामले दर्ज किए गए हैं

उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति से निपटने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया है। ‘‘डार्क नेट’’ सामान्य वेबसाइट के विपरीत ऐसा नेटवर्क होता है जिस तक लोगों के चुनिंदा समूहों की पहुंच होती है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग