By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2021
सरकरी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 4009 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 3,49,692 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 76,060 है। तेलंगाना में बुधवार को करीब 80 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। एक अन्य विज्ञप्ति में तेलंगाना सरकार ने बताया कि 28 अप्रैल तक राज्य में 39.57 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 5.78 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में संक्रमण के 139 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5880 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 99, लोंगतलाई में 17, सेरछिप में 10 और कोलासिब में सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मिजोरम में 1075 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 4,792 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवमी ने बताया कि राज्य में 1,95,201 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है। इनमें से 45,251 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।