श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में पांच महिलाओं समेत सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने साथ ही बताया कि आज रात आठ बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलिस की बख्तरबंद कार पर हमला किया। जब पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए फरार हो गये।
घटना के वक्त यात्रियों को लेकर जा रही बस राजमार्ग पर थी। अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों की गोलीबारी में, पांच महिलाओं सहित सात लोग मारे गये जबकि सात अन्य घायल हुए।' बस सोनमर्ग से आ रही थी। श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है।