DAP खाद का 50Kg का बैग ₹1350 में मिलता रहेगा: केंद्रीय कैबिनेट ने फर्टिलाइजर पर सब्सिडी दी

By अभिनय आकाश | Jan 01, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि नए साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित है, क्योंकि उनकी अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाया और एक प्रमुख उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ा दी। एक्स पर कहा गया कि न्यू नियर का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाइयों और बहनों को समर्पित है। हमने फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों की फसलों को अधिक सुरक्षा मिलेगी और उन्हें मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: वायनाड पुनर्वास योजना को केरल कैबिनेट ने दिया अंतिम रूप, घरों और आजीविका को बहाल करना इसका उद्देश्य

उन्होंने कहा कि डि-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर एकमुश्त विशेष पैकेज बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले से किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 के लिए 69,515.71 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी। एक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से 2025-26 तक देश भर के किसानों को गैर-रोकथाम योग्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: CPI(M) नेता को बदनाम करने का आरोप, केरल पब्लिशिंग हाउस के संपादक के खिलाफ मामला दर्ज

इसने किसानों के लिए किफायती कीमतों पर डीएपी की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार से शुरू होने वाली अवधि के लिए अगले आदेश तक एनबीएस सब्सिडी 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन से परे डीएपी पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

प्रमुख खबरें

Virat Kohli नहीं सुधर रहे, बार-बार वहीं गलती करके हो रहे आउट, फिर बने बोलैंड का शिकार

Delhi Elections: BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट

IND vs AUS: Rohit sharma ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया झन्नाटेदार जवाब

स्माइलिंग बुद्धा वाली टीम का हिस्सा, कलाम के अहम सहयोगी, देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन