Manila में तूफान के कारण 33 लोगों की मौत, अधिकतर लोग भूस्खलन में मारे गए: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2024

मनीला । फिलीपीन में मनीला के दक्षिण में स्थित एक प्रांत में ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ के कारण 33 लोगों की मौत हो गई और इनमें से अधिकतर की मौत भूस्खलन के कारण हुई। फिलीपीन के एक प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी। बटांगस पुलिस प्रमुख कर्नल जैसिंटो मालिनाओ जूनियर ने बताया कि बटांगस प्रांत में भूस्खलन और बाढ़ के कारण हुई मौतों के साथ ही ‘ट्रामी’ तूफान में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई है। ‘ट्रामी’ तूफान शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी फिलीपीन में आया था। 


मालिनाओ जूनियर ने झील किनारे स्थित तालीसे शहर से टेलीफोन के जरिए ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि 11 अन्य ग्रामीण लापता हैं। इस दौरान उनके साथ एक ग्रामीण खड़ा था जिसकी पत्नी एवं बच्चा लापता हैं। बचावकर्मियों ने तलाश अभियान के दौरान सिर और पैर का एक हिस्सा बरामद किया, जो संभवतः लापता महिला और बच्चे का है। मालिनाओ ने मूसलाधार बारिश के कारण अपनी पत्नी और बच्चे को खोने वाले ग्रामीण के बारे में कहा, ‘‘वह पूरी तरह से टूट गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह सदमे में है और बोल नहीं पा रहा है।

प्रमुख खबरें

हम सभी को स्वच्छ वायु और स्वच्छ आसमान के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने पड़ेंगे- धीरेंद्र सिंह

उपचुनाव वाली राज्य की सभी नौ विधानसभा सीट पर राजग की जीत होगी : Keshav Prasad Maurya

रिया चक्रवर्ती एवं परिजनों के खिलाफ एलओसी रद्द करने के आदेश के विरुद्ध सीबीआई की याचिका खारिज

गंगा किनारे 15 किमी लंबे रिवर फ्रंट के निर्माण का 70 फीसदी कार्य पूरा, 15 नवंबर तक शुरू हो जाएगा यातायात