जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 30 नये मामले आये सामने, केंद्रशासित प्रदेश में मामले हुए 823

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2020

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तीस और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में इस महामारी के मामले 823 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार सभी नये मामले कश्मीर घाटी से सामने आये हैं। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 विषयक नोडल अधिकारी डॉ. सलीम खान ने बताया कि मरीजों में एक श्रीनगर के उस बाशिंदे का पिता है जिसकी बृहस्पतिवार को इस बीमारी से मौत हो गयी थी। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने J&K के निलंबित अधिकारी दविंदर सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट

एक अन्य मरीज स्वास्थ्य पेशेवर है जो यहां सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में काम करता था। अबतक जो कुल 825 मामले सामने आये हैं उनमें से कश्मीर से 755 और जम्मू क्षेत्र से 68 मामले हैं। नौ मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 364 स्वस्थ हो गये हैं। कश्मीर घाटी में कोविड-19 के 437 मरीज और जम्मू में 13 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ