पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में आपस में हुई मारपीट, PCB ने तीन खिलाड़ियों को किया सस्पेंड

By Kusum | Jan 27, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट किसी ना किसी कारण चर्चाओं में रहती है। वहीं अब खबर है कि, पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान दो महिला खिलाड़ियों के बीच मारपीट हुई। इन खिलाड़ियों में जिन दो खिलाड़ियों ने मारपीट की उनके नाम सदफ शम्स और युसरा है जबकि जिसके साथ मारपीट हुई वो आयशा बिलाल है। 


वहीं इस लड़ाई ने गंभीर रूप लिया, रिपोर्ट के अनुसार इस हाथापाई से महिला क्रिकेटर आयशा की नाक से खून बहने लगा। पहले आयशा इस लड़ाई के बारे में नहीं बताया था लेकिन बाद में उन्होंने सदफ और युसरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 


इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सख्त एक्शन लिया है। पीसीबी ने तीनों खिलाड़ियों पर एक अस्थायी बैन लगाया है। जिससे उन्हें किसी भी क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की मनाही है। 


पाकिस्तान महिला क्रिकेट की अध्यक्ष तानिया मलिक इस मामले की जांच के लिए रावलपिंडी पहुंचेंगी। हाल ही में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है, जिसमें 6 लोकल टीमें कराची, लाहौर, मुल्तान, पेशावर, क्वेटा और रावलपिंडी खेल रही हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग