प्रयागराज में 24 घंटे में 23 कोरोना केस, संक्रमितों की कुल संख्या 252 पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

प्रयागराज। जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 23 व्यक्ति संक्रमित पाए गए जिससे यहां संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 252 पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 23 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिससे यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 252 पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 19 और मौतें, संक्रमण के 762 नये मामले

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में चार व्यक्ति रानी मंडी, चार एसआरएन, दो जीआरपी लाइन, दो राजरूपपुर, तीन सोरांव, एक बैहराना, एक झूंसी और एक व्यक्ति मांडा रोड से है। डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि इनके अलावा, एक व्यक्ति पौड़न उतरांव, एक लोटार कौंधियारा, एक करेली, एक नैनी और एक व्यक्ति बालसन चौराहा स्थित सागर रत्ना से है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस बीमारी से ग्रसित 75 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि उपचार के उपरांत 169 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक आठ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया