21,000 का नहीं मिला रक्षा बंधन पर शगुन, तो ननदों ने भाभी की कर दी जमकर पिटाई, गंभीर हालत में महिला AIIMS में भर्ती

By रेनू तिवारी | Sep 04, 2023

रक्षा बंधन उत्सव के दौरान 21,000 रुपये के शगुन के पैसे को लेकर दिल्ली में एक महिला के साथ उसकी ननदों ने मारपीट की। बाद में उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया। रक्षा बंधन (30 अगस्त, 31) के अवसर पर दिल्ली में एक महिला को उसकी ननदों ने 21,000 रुपये शगुन के पैसे के लिए पीटा।

 

इसे भी पढ़ें: Russia का यूक्रेन पर एक साथ 25 ड्रोन से हमला, 22 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया


घटना दिल्ली के मैदीन गढ़ी की है, जहां महिला के पति की बहनें त्योहार के लिए उसके घर आई थीं। विवरण के अनुसार, महिला ने अपने भाई (महिला के पति) से 21,000 रुपये की मांग करने के बाद अपनी भाभियों के साथ बहस की। यह बहस झगड़े में बदल गई और पैसे न मिलने पर महिला की भाभियों ने उसकी पिटाई कर दी। कथित तौर पर, जब पीड़िता ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने का प्रयास किया तो उसकी महिला रिश्तेदारों ने उसके साथ और अधिक मारपीट की।

 

इसे भी पढ़ें: आये थे 370 की पैरवी करने, माफी मांगनी पड़ गयी, Pakistan Zindabad का नारा लगाने वाले Mohammad Akbar Lone को Supreme Court ने लगाई कड़ी फटकार


बाद में उन्हें इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। घटना पर टिप्पणी करते हुए पुलिस ने कहा कि महिला एक नर्स के रूप में काम करती है और उसकी भाभियों ने उसके साथ मारपीट की है। इस वर्ष रक्षा बंधन 30 और 31 अगस्त को मनाया गया। रक्षा बंधन के दौरान शगुन राशि, भाई द्वारा अपनी बहन को दिया जाने वाला धन का उपहार है।


प्रमुख खबरें

समान नागरिक संहिता के लिए बीजेपी का नया प्लान, संसद से नहीं विधानसभा से होगा लागू

साधुराम की शिकायत पर मंत्री जी ने मथुरा का पूरा रजिस्ट्री ऑफिस किया सस्पेंड

शाहजहांपुर में हाईवे पर कार-ट्रक भिड़ंत में पांच की मौत, 6 घायल

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मरे युवक का गोरखपुर में हुआ अंतिम संस्कार