By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2020
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं और यह तब हुआ है जब दोनों तरफ से एक भी गोलियां नहीं चली हैं। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प लद्दाख में 14,000 फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी बातचीत से स्थिति सामान्य होते हुए नजर आ रही थी तभी यह घटना हुई।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीन को करीब 43 जवानों का नुकसान हुआ है और इनमें से कई की मौत हो गई है। हालांकि अभी पूरी तरह से स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है।
गालवन वैली में हुई हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख व विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस टकराव के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख के संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया।