गालवन वैली में हुई हिंसक झड़प में कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 भारतीय जवान शहीद, चीन को भी हुआ नुकसान: सूत्र

By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2020

लद्दाख। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी जा रही है। जबकि मंगलवार को पहले आई जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। चीन की सीमा पर लगभग 45 साल बाद भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की इस तरह शहादत की पहली घटना है।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं और यह तब हुआ है जब दोनों तरफ से एक भी गोलियां नहीं चली हैं। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प लद्दाख में 14,000 फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी बातचीत से स्थिति सामान्य होते हुए नजर आ रही थी तभी यह घटना हुई।  

इसे भी पढ़ें: यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास के कारण हुई हिंसक झड़प: विदेश मंत्रालय 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीन को करीब 43 जवानों का नुकसान हुआ है और इनमें से कई की मौत हो गई है। हालांकि अभी पूरी तरह से स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन टकराव मामले पर बोले जेपी नड्डा, PM मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित रहेंगी भारत की सीमाएं 

गालवन वैली में हुई हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख व विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस टकराव के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख के संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा