छ्त्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की तादाद 2.30 लाख के पार, अब तक 648 मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,753 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,30,956 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,447 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के 230 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,388 हुई 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के 1,753 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 219, दुर्ग से 169, राजनांदगांव से 136, बालोद से 100, बेमेतरा से 48, कबीरधाम से 39, धमतरी से 53, बलौदाबाजार से 79, महासमुंद से 59, गरियाबंद से 13, बिलासपुर से 149, रायगढ़ से 167, कोरबा से 120, जांजगीर-चांपा से 60, मुंगेली से 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से सात, सरगुजा से 70, कोरिया से 33, सूरजपुर से 40, बलरामपुर से 47, जशपुर से सात, बस्तर से 24, कोंडागांव से 31, दंतेवाड़ा से 36, कांकेर से 15, नारायणपुर से एक, बीजापुर से 11 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से 91 और लोगों की मौत, 5,475 नये मामले 

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,30,956 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 2,04,198 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 23,957 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमित 2,801 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में रायपुर जिले में सबसे अधिक (45,775) लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 648 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार