बिहार में कोरोना संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले 1.44 लाख से अधिक हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और मरीजों की मौत हो जाने से कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 741 पहुंच गई। वहीं राज्य में 1,978 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1.44 लाख से अधिक हो गई। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 1.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी। पिछले एक महीने में प्रतिदिन हो रही जांच की संख्या में तीन-गुना बढ़ोत्तरी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: JDU को भाजपा का संदेश- अपने दम पर बना सकते हैं बिहार में सरकार, पर दोस्ती तोड़ना हमारी आदत नहीं

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 1,435 मरीज इस दौरान ठीक हुए। अब तक कुल 1,26,411 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 16,981 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर में मामूली गिरावट देखी गई और शुक्रवार को 87.70 प्रतिशत रही जो बृहस्पतिवार को 87.91प्रतिशत थी। राजधानी में पटना में राज्य में सर्वाधिक 258 नए मरीज, मुजफ्फरपुर में 134, अररिया में 117 और पूर्णिया में 91 मरीज सामने आए। बिहार में अबतक कुल 37.21 लाख नमूनों की जांच हुई है।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18 Update: Vivian Dsena के लिए एक बार फिर छोड़ा Shilpa Shirodkar ने Karan Veer Mehra का साथ, इस बार करण को लगा बुरा, कहा- फिर बली...

छोटा पोपट ने किया कांग्रेस को चौपट...राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर BJP ने कसा तंज

विंटर वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए राजस्थान के इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

Russia पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला करेगा यूक्रेन? हारते ही बाइडेन ने दी जेलेंस्की को खुली छूट