शिमला। हिमाचल प्रदेश के आदिवासी किन्नौर जिले में चौरा-कांबा लिंक रोड पर बाडा कांबा के निकट 300 फुट गहरी एक खाई में एक वाहन के गिर जाने के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना यहां से करीब 250 किलोमीटर दूर उस समय हुई जब वाहन में सवार 14 लोग एक नवविवाहित महिला को उसके ससुराल छोड़कर वापस आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया जबकि गिर रहे वाहन से कूद जाने वाला व्यक्ति जिंदा बच गया। उन्होंने बताया कि दुल्हन का भाई और वाहन के चालक की भी मौत हो गई। जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन में ज्यादा लोग सवार थे। दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। इस बीच चंबा जिले के एक नाला में शुक्रवार को एक निजी बस के गिर जाने से घायल तीन और लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी।