केरल में कोविड-19 के 12 हजार से अधिक नये मामले, 115 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2021

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 12,443 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,97,747 हो गई जबकि 115 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,948 हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13,145 और व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए जिससे अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,78,499 हो गई।

इसे भी पढ़ें: नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2401 नए मामले, 34 मरीजों की मौत

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,06,861 है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 1,777 नये मामले, इसके बाद एर्णाकुलम में 1,557 और त्रिशूर में 1,422 नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटे में 1,21,743 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,18,53,900 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 10.22 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

अजित पवार, शरद पवार ने महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि दी

हिंद महासागर में दो नौकाओं के पलट जाने से 24 लोगों की मौत: सोमालिया सरकार

ओडिशा के निर्दलीय विधायक पर हमले की जांच सीआईडी करेगी

बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, एक की मौत