China में कोयले की खदान में धमाके से 10 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2024

बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत में एक कोयले की खदान में हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को पिंगदिंगशन में दोपहर लगभग दो बजकर 55 मिनट पर हुई। कहा जा रहा है कि हादसा संभवत: कोयला और गैस में धमाके के कारण हुआ। 


सरकारी मीडिया संस्थान ‘चाइना डेली’ की खबर में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना ‘पिंगदिंगशान तियनान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड’ की एक कोयला खदान में हुई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई, खदान में कुल 425 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 380 को बाहर निकाल लिया गया है। बचाव कार्य जारी है। कोयला खदान के प्रभारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चीन में खनन के दौरान दुर्घटनाएं आम हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में मौतों की संख्या में कमी आई है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कोयले का उत्पादक और उपभोक्ता है।