पोलैंड में खदान में कंपन होने के बाद 10 खनिक घायल, दर्जनों की तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024

वारसा। पोलैंड में बृहस्पतिवार को रायडलटोवी कोयला खदान में जोरदार कंपन के बाद कम से कम 10 खनिक घायल हो गए और बचावकर्मी अन्य दर्जनों लोगों की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपन का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


पोलैंड के कोयला खनन समूह के प्रवक्ता एलेक्जेंडर वायसोका-सीमबिगा ने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे हुई। वायसोका-सीमबिगा ने कहा, “कुछ लोगों को ऊपर पर लाया जा रहा है, कुछ को लाया जा चुका है और कुछ तक बचावकर्मी अब तक नहीं पहुंच पाए हैं।” अधिकारियों ने कहा कि उस समय क्षेत्र में 68 खनिक थे। 15 को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से दस अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल