जिम्बाब्वे की अदालत ने राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को रखा बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

हरारे। जिम्बाब्वे की शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति चुनावों के उन नतीजों को बरकरार रखने का फैसला लिया है जिसमें एमर्सन नंगाग्वा ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही नंगाग्वा के देश की कमान संभालने की राह साफ हो गई है। नंगाग्वा कल राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने शांति की अपील करते हुए विपक्षी नेता नेल्सन चामिसा से कहा कि, "मेरा दरवाजा खुला है और मेरी बाहें फैली हुई हैं।’’

जिम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने 30 जुलाई को नंगाग्वा को 50.8 प्रतिशत मतों के साथ विजयी घोषित किया था। लेकिन बाद में इसमें ‘‘त्रुटि’’ का हवाला देते हुए आंकड़े में परिवर्तन कर इसे 50.6 प्रतिशत कर दिया था। वहीं चामीसा को 44.3 प्रतिशत मत मिले थे। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर नंगाग्वा के आंकड़ों में भारी हेराफेरी का आरोप लगाया था।

इसके बाद यह मामला संवैधानिक अदालत पहुंचा। अदालत ने मामले में अपने फैसले पर कहा, विपक्ष अनियमितताओं के अपने दावों का समर्थन करने के लिए ‘‘पर्याप्त और विश्वसनीय सबूत’’ पेश करने में असफल रहा। उसने कहा कि चुनाव आयोग ने भी काफी हद तक इन दावों को खारिज कर दिया था। अदालत के फैसले के बाद चामिसा ने ट्विटर पर अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मुझे पता है आप ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं लेकिन मैं इसे गंभीरता से लूंगा।’’

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स