Zepto ने 66.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2024

नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने वित्तपोषण के हालिया चरण में 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,560 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इससे उसका बाजार पूंजीकरण 3.6 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल में लगभग तीन गुना हो गया है। मुंबई के इस स्टार्टअप द्वारा 1.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 23.5 करोड़ डॉलर जुटाने के एक वर्ष से भी कम समय बाद यह विशाल धनराशि जुटाई गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Sun Pharma ने भारत में Gastrointestinal दवा पेश करने के लिए Takeda से किया समझौता


कंपनी के हालिया वित्तपोषण चरण में एवेनीर, लाइटस्पीड, एवरा जैसे नए निवेशकों के साथ-साथ ग्लेड ब्रुक, नेक्सस, स्टेपस्टोन, गुडवाटर और लैशी ग्रूम जैसे पुराने निवेशकों ने भी भाग लिया। जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पालिचा ने कहा, “हम 29 महीनों में शून्य से एक अरब से अधिक की बिक्री पर पहुंच गए हैं, जो कि हमसे पहले किसी भी अन्य इंटरनेट कंपनी की तुलना में तेज है। इस समय एक अरब डॉलर से अधिक के आधार पर भी, हम सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Adani Group से तेलंगाना सरकार नहीं लेगी 100 करोड़ रुपए का दान! सीएम रेवंत रेड्डी ने किया ऐलान

40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकर ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

DUSU Election Result 2024: NSUI 3 सीटों पर एबीवीपी से आगे चल रही , अभी मतगणना जारी है

मैं खुद को मुश्किल परिस्थितियों में रखना चाहता हूं: बुमराह