Zakir Naik को राजकीय अतिथि बनाए जाने से चिढ़े पाकिस्तानी, बताया सबसे खराब निर्यात

By अभिनय आकाश | Oct 17, 2024

आतंकवाद से जुड़े आरोपों में भारत में वांछित विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के लिए पाकिस्तान द्वारा रेड कार्पेट बिछाए जाने की देश के भीतर आलोचना हो रही है। नाइक को भारत का सबसे खराब निर्यात बताते हुए पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशेर लुकमैन ने कहा कि उपदेशक को सार्वजनिक उपदेश देने और नफरत फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। नाइक 1 अक्टूबर को राजकीय अतिथि के रूप में पाकिस्तान पहुंचे और उनका 28 अक्टूबर तक रुकने का कार्यक्रम है। 2016 से निर्वासन में रह रहे नाइक नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के बाद भारत से भाग गए थे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan जाकर भारत की तारीफ क्यों करने लगा जाकिर नाइक? कहा- हमारे देश में तो माफ कर देते...

पाकिस्तानी पत्रकार लुकमैन ने नाइक को स्टेट गेस्ट के रूप में आमंत्रित करने के इस्लामाबाद के कदम पर सवाल उठाया, जो आमतौर पर उच्च-प्रोफ़ाइल गणमान्य व्यक्तियों और विदेशी देशों के नेताओं को दिया जाता है। मैं मुस्लिम विद्वानों से प्रभावित हूं और उन विद्वानों ने केवल प्रेम, साझाकरण और सद्भाव का उपदेश दिया है। जब भी मैं नाइक को सुनता हूं, मुझे लगता है कि वह नफरत उगल रहा है। जब वह बहुत छोटा था तो किसी ने उसके साथ कुछ किया होगा और यह बात सामने आ रही है अब उन्हें सार्वजनिक उपदेश देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik से पश्तून लड़की ने पीडोफिलिया पर पूछ लिया सवाल, भड़क कर बोला- इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो, माफी मांगो

नाइक की पाकिस्तान यात्रा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा उनके गर्मजोशी से स्वागत के दृश्य भारत को पसंद नहीं आए, जिसने निराशा व्यक्त की है और इसे निंदनीय बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारे लिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च स्तरीय स्वागत किया गया। यह निराशाजनक और निंदनीय है लेकिन आश्चर्य की बात नहीं है।

प्रमुख खबरें

Pakistan का डॉन भट्टी कराएगा सलमान-लॉरेंस की दोस्ती? बिश्नोई के साथ अच्छे रिश्तों का जिक्र कर किया बॉलीवुड स्टार के करीबियों संग बातचीत का दावा

चंडीगढ़ में हुई NDA चीफ मिनिस्ट्रर काउंसिल की बैठक, PM Modi ने की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर हुई बात

यह सिर्फ BJP-RSS का प्रचार, सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की आंखों से काली पट्टी उतरी ,संजय राउत ने जताया ऐतराज

Maharishi Valmiki Jayanti पर भाजपा नेताओं ने श्री बाल्मीकि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की और रथयात्रा में सम्मिलित होकर उनके आनुनाइयों का किया अभिवादन