मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली। दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे। दोनों 27 नवंबर को यहां एक पांचसितारा होटल में रिसेप्शन देंगे जिसमें क्रिकेट और बालीवुड की कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।
सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने ट्विटर पर नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की। सागरिका और जहीर ने इस साल अप्रैल में सगाई की थी। दस साल पहले हाकी पर आधारित शाहरूख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली सागरिका ने मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।
भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज रहे जहीर ने अक्तूबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने 92 टेस्ट खेलकर 311 और 200 वनडे में 282 विकेट लिये। भारत के मौजूदा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आज मेरठ में अपनी मंगेतर नुपूर नागर के साथ परिणय सूत्र में बंध रहे हैं।