एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2024

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर चौकी के प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को परिवादी से दस हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी के बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने में खाली करवाकर एमवी अधिनियम में चालान करके छोड़ने तथा कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) भरतलाल 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा था।

उन्होंने एक बयान में बताया कि आरोपी ने परिवादी से मौके पर ही 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी एएसआई भरतलाल को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी एएसआई ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत प्राप्त कर लिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी