By रितिका कमठान | Mar 20, 2025
भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी कोरियोग्रॉफर धनश्री वर्मा का तलाक होने वाला है। दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। चहल और धनश्री का रिश्ता चर्चा में है। इनका तलाक हाईप्रोफाइल मामला है, जिसपर मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में 20 मार्च को फैसला होना है।
दोनों ने बीते पांच फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी। इस बीच से जानकारी सामने आई है कि युजवेंद्र चहल धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देने वाले हैं। हालांकि ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसकी प्रभासाक्षी पुष्टी नहीं करता है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री से तलाक लेने वाले है। दोनों की सहमति से ये तलाक हो रहा है, जिसके लिए याचिका दायर की गई है। दोनों ने वर्ष 2020 में 22 दिसंबर को शादी की थी।
वहीं वर्ष 2025 की फरवरी से ही चर्चा है कि दोनों तलाक ले रहे है। इस हाई प्रोफाइल तलाक को लेकर जस्टिस माधव जामदार ने मीडिया को बताया कि क्रिकेटर चहल और उनकी पत्नी धनश्री एक दूसरे से अलग ही रह रहे हैं। बता दें कि दोनों के बीच एलिमनी को लेकर सहमति बन चुकी है। युजवेंद्र धनश्री को 4.75 करोड़ की एलिमनी देने वाले है। इस राशि में से चहल पहले ही 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके है।
जानें युजवेंद्र की नेटवर्थ
युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में शुनार है। उनकी नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये है। उनके पास बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट, इंडियन प्रीमियर लीग, ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेंस्टमेंट के जरिए होने वाली राशि शामिल है। बीसीसीआई के साथ चहल का ग्रेड सी का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके लिए उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये का भुगतान होता है। आईपीएल में भी चहल जमकर खेलते हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छी राशि दी जाती है। इस वर्ष पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा है। उनकी नेटवर्थ में 37 करोड़ रुपये सिर्फ आईपीएल के जरिए ही बढ़े है।
इसके अलावा चहल के पास कई शानदार कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट भी है। इसमें वीवो, नाइक, बूम 11, फैंटा आदि शामिल है। चहल के पास पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी शानदार और लग्जरी कारें है।